माफियाओं को CM शिवराज ने हड़काया !

 माफियाओं को CM शिवराज ने हड़काया !


नीतीश पाठक, 

26 दिसम्बर,2020

'सुन लो रे! मध्य प्रदेश छोड़ दो, नहीं तो जमीन में 10 फ़ीट अंदर गाड़ दूंगा,पता भी नहीं चलेगा ', आपको लग रहा होगा की आज मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूँ.दरअसल ऐसा मैं नहीं  ये बात मध्यप्रदेश वाले मामा जी बोले हैं.जी हा,होशंगाबाद के बाबई में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर माफियाओं को चेतावनी दी. सीएम शिवराज ने कहा कि 'माफिया मध्य प्रदेश छोड़ दे नहीं तो उन्हें 10 फीट नीचे गाड़ दूंगा'.बावई में सीएम शिवराज अलग ही अंदाज में दिखे।


इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेता मौजूद थे.सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "आज कल अपन खतरनाक मूड में है. गड़बड़ करने वाले को  छोड़ेंगे नहीं, मामा फार्म में है. एक तरफ माफियाओं के खिलाफ मसल पावर का अभियान चल रहा है, रसूख का इस्तेमाल करके, कहीं अवैध कब्जा कर लिया, भवन टांग दिया, कहीं ड्रग माफिया।शासन का मतलब जनता परेशान न हो। दादा, गुंडे, बदमाश ये अब कोई नहीं चलने वाला है। ये सुशासन है।' आप खुद सुनिय क्या बोले सीएम साहब 


आपको बताते चले की 10 दिन पहले भी शिवराज सिंह ने जबलपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए ऐसी ही हातें कही थीं. उन्होंने तब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिक्र करते हुए कहा था, “कमलनाथ जी सुन लो.. मेरी जनता ही मेरा भगवान है. माफिया को मसल के रख दूंगा. नशा कारोबारी, जमीन माफिया और गुंडों की कमर तोड़कर रख दूंगा. मुझे कोई नहीं रोक सकता.”


सीएम ने किसानों के मुद्दे पर भी विपक्ष पर हमला बोला था और कहा था कि कमलनाथ और दिग्गी राजा के मन में अब अचानक किसान प्रेम जाग चुका है. उनके उपवास पर चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर उपवास करना ही है तो पश्चाताप का करो, क्योंकि आपने किसानों को रुलाया है.

Comments

Popular posts from this blog

इस #गणतन्त्र_दिवस पर #जय_श्री_राम के नारों से गुंजेगा #राजपथ!