RAILWAY UPDATES
1 जून से चलेंगी 200 ट्रेनें -पियूष गोयल ........
निशा कश्यप,22 मई,2020
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश भर में लॉकडाउन 4.0 जारी है.ऐसे में जहाँ लोगों का घर से बाहर निकलना भी दुश्वार था,वही अब केंद्र सर्कार द्वारा रेल सेवाओं को शुरू करने की मंजूरी दे दी गयी है.इस बात की जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल द्वारा दी गयी है.रेल सेवाओं को नयी गाइडलाइन्स के साथ शुरू की गयी है.पिछले कुछ हफ़्तों पहले केंद्र और राज्य सरकारों के सहमति से,दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को लेन के लिए स्पेशल ट्रैन चलने की अनुमति दी गयी थी.उसके बाद इस बात की भी घोषणा कर दी गयी की 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाया जायेगा.
रेल मंत्रालय द्वारा इस बात की पुस्टि की गयी है थी की आगामी 1 जून से प्रतिदिन लगभग 200 ट्रैन चलेंगी.यह सारी ट्रेनें गैर वातानुकूलित होंगी जो टाइमिंग के साथं चलेंगी.इन ट्रेनों में तत्काल और प्रीमियम टिकट का कोई व्यवस्था नहीं किया जायेगा,और वेटिंग की भी कोई सुविधा नहीं मौजूद होगी.ट्रैन के टिकट बुकिंग के लिए जल्द ही IRCTC द्वारा ऑनलाइन सुविधा शुरू कराई जाएगी.
रेल मंत्रालय के मुख्य अध्यक्ष पियूष गोयल ने यह भी कहा की एक मई से हज़ार से अधिक स्पेशल ट्रैन चलाई गयी,जिसके माध्यम से करीब 20 लाख फंसे हुए प्रवासी मजदुर अपने घर को लौट पाएं.पियूष गोयल ने अपने ट्वीट के जरिये कहा की-"प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में,इन स्पेशल ट्रैन को चला कर 20 लाख श्रमिकों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया."
Comments
Post a Comment