HEALTH



कोविड-19 के वैक्सीन को ढूंढ निकाला फार्मा कंपनी ने.....


निशा कश्यप

17 मई, 2020


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के  विरुद्ध पूरा विश्व संघर्ष कर रहा है,लेकिन अब तक कोविड-19 को हराने में कोई देश सफल नहीं रहा| कोरोना वायरस का प्रसार दिन प्रतिदिन दोगुना होता जा रहा है| वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा विश्व भर में लाखों में हो चुका है| भारत की हालत भी गंभीर है| प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग इसे चपेट में रहे हैं और कितनों की सांसों की डोरी थमती जा रही है| हर देशवासी के मन में यह उम्मीद भी है कि कहीं से कोई संजीवनी बूटी मिले और सभी को जीवनदान मिल जाए जिससे संक्रमित होने की लड़ी टूट जाए।

वैज्ञानिकों और मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन तैयार करने में काफी लंबा समय लगेगा।किसी तरह के दवा का कोविड-19 पर कोई खास असर नहीं दिख रहा| फिलहाल सावधानी बरतने और प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के सुझाव दिए जा रहे हैं|

इस विषम स्थिति के दौरान पुणे के एक फार्मा कंपनी ने आशा जताते हुए यह दावा किया है कि उन्होंने ऐसे तीन दवाओं को खोज निकाला है, जिससे कोरोना वायरस का इलाज संभव है| इन्हीं दावेदारों में से एक हैं,नोवलीड फार्मा कंपनी जिन्होंने पूर्ण विश्वास से यह दावा किया है कि पृथ्वी पर ही करोना को हराने की दवा उपलब्ध है|लेकिन वह सटीक दवा कौन सी है,इस पर खोज अब भी जारी है|













यह पूरा वार्तालाप रामायण के उस प्रसंग का प्रतीत होता है,जिसमें मेघनाथ के बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो गए थे,जिसके इलाज के लिए हनुमान को संजीवनी बूटी लाने को कहा गया था और उचित दवा का ज्ञान ना होने के कारण हनुमान पूरे द्रोणागिरी पर्वत को ही उठा लाए थे,जिसमें से वैध जी ने संजीवनी बूटी निकालकर लक्ष्मण को लगे बाण का उपचार किया था|ठीक उसी तरह आज भी यही दशा है कोरोना वायरस के इलाज के लिए 2200 प्रकार की दवाइयां सहायक साबित हो सकती है परंतु इनमें से तीन ऐसी दवाइयां हैं जो इस महामारी के लिए अत्यधिक कारगर और लाभदायक है|



इन तीनों दवाइयों को ढूंढ निकालने की जिम्मेदारी नोवलीड फार्मा कंपनी ने अपने कंधों पर उठाया है| दरअसल,नोवलीड फार्मा कंपनी के मुख्य साइंटिस्ट सुप्रीत देशपांडे ने यह बात बताई है कि 2008 से ही उनकी कंपनी ऐसी दवाइयों को खोजने का काम करती है,जो कि गंभीर बीमारियों में काम सके| रात दिन एक कर के नोवलीड फार्मा कंपनी ने 20 साइंटिस्टों की मदद से उन तीन दवाओं को ढूंढ निकाला है,जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सकता है| अब केवल ह्युमन ट्रायल होने की देरी है, जिसकी अनुमति नोवलीड फार्मा कंपनी ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  DCGI से मांगी है|


MORE HEALTH NEWS

BOOST YOUR IMMUNITY!


Comments

Popular posts from this blog

इस #गणतन्त्र_दिवस पर #जय_श्री_राम के नारों से गुंजेगा #राजपथ!

माफियाओं को CM शिवराज ने हड़काया !