इस #गणतन्त्र_दिवस पर #जय_श्री_राम के नारों से गुंजेगा #राजपथ!
इस गणतन्त्र दिवस पर जय श्री राम के नारों से गुंजेगा राजपथ! नीतीश पाठक 12 दिसंबर, 2020 इस बार राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड कुछ ख़ास होगी। ख़ास इसलिए क्योकिं पहली बार राजपथ पर अयोध्या की झांकी के रूप में भव्य श्री राम मंदिर का मॉडल प्रदर्शित किया जायेगा। इसमें देश-दुनिया के लोगों को अयोध्या की पौराणिकता और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देगी। इस सिलसिले में तैयारियां की जा रही हैं। इसको लेकर अयोध्या वासियों में खुशी की लहर है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास समारोह जो 5 अगस्त 2020 को हुआ था, उसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों ने ही,'सबके हैं राम' का संदेश दिया। अब सरकार दुनिया को बताना चाहती है, की अयोध्या सबकी है। यह सिर्फ भगवान श्री राम का जन्मस्थल ही नहीं, बल्कि कई धर्मो के आस्था का केंद्र है। गणतंत्र दिवस परेड में 2018 से योगी सरकार की ओर से शुरू किये गए दीपोत्सव को दिखाया जायेगा। राजपथ पर निलकने वाली परेड में कई राज्यों की तरह,उत्तर प्रदेश की भी सहभागिता रहती है। इस बार सूचना विभाग की झांकी पूरी तरह अयोध्या पर ही केंद्रित ...
Comments
Post a Comment