FALLING GDP GROWTH OF INDIAN ECONOMY
भारतीय अर्थव्यवस्था पर घिरता संकट......
निशा कश्यप,30 मई,2020
वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया है| ऐसी परिस्थिति में हर दिन भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है| कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन से इंडियन इकोनामी को भारी झटका लगने की आशंका जताई गई है| भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती नजर आ रही है,जिसका प्रकोप हर नागरिक पर जल्दी दिखने वाला है| दुनिया भर में स्थापित बहुत सी केयर रेटिंग्स ने यह अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में भारत की जीडीपी और भी कम हो जाएगी| बीते 6 साल के आकलन के बाद पता चला है कि भारतीय विकास दर सर्वाधिक निम्नतम है| सत्र 2019-20 यानी पूरे वित्त वर्ष में जीडीपी रेट 4.2 फ़ीसदी होने का अनुमान लगाया गया है|
यह आंकड़ा नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (एनएसओ) द्वारा जारी किया जाएगा| सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जीडीपी रेट 0.8 फ़ीसदी अनुमानित की गई है| जीडीपी की गिरती दर आने वाले समय में ग्रामीण घरों में वित्तीय तनाव,रोजगार सृजन और एनबीएफसी के मध्य क्रेडिट संकट को जन्म दे रही है| एजेंसियों के अनुसार नेगेटिव आउटलुक का जोखिम भारतीय रेटिंग पर काफी पड़ रहा है| पहले की तुलना में आर्थिक और संस्थागत विषयों के लिहाज से जीडीपी की वृद्धि अत्यधिक कम होगी|
Comments
Post a Comment