BEAUTY

घर में ही ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से पाएं छुटकारा.........   


निशा कश्यप,
18 मई,2020




हर किसी की ख्वाहिश होती है ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन पाने की,मगर प्रदूषित वातावरण के कारण ऐसा होना मुश्किल प्रतीत होता है.अक्सर अपने चेहरे को ले कर सभी परेशान रहते हैं.खास कर चेहरे के दाग-धब्बे काफी निराश करते हैं.इनसे भी ज्यादा बेकार दिखते हैं-ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स.ये अधिकतर नाक और होठों के निचले हिस्सों पर मौजूद होता है.दरअसल,ब्लैकहेड्स होने का कारण है हमारी बॉडी में पाए जाने वाला सिबेसियस ग्लैंड,जो शरीर में तेल पैदा करता है,जिसके स्किन पर एकठा होने की वजह से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं,और ऑक्सीजन एक्सचेंज रुक जाता है.वही बंद पोर्स आगे चल कर डेड सेल्स को जन्म देता है.मगर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है,कुछ घरेलू नुस्खों से:



1.इस्तेमाल करें हल्दी और नीम से बना फेस पैक:
ये दोनों चीज़ें औषिधिक गुणों से परिपूर्ण होता है,इससे बना पैक चेहरे को ऐंटीऔक्सीडैंट बना देता है,जिससे की सरे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स चेहरे से हट जाते हैं.इन दोनों का मिश्रण तैयार कर लें और लगा कर इसे 10 मिनट के लिए सूखने दें और फिर साधारण पानी से धो लें.



2.बेसन का स्क्रब है कारगर:
बेसन हमारी त्वचा को अंदर से साफ़ करता है.चेहरे के डेड स्किन को दूर करके स्किन को ग्लोइंग बनता है.ये आसानी से हर घर में मिल जाता है.बेसन,कच्चा दूध और रोजवाटर को मिला कर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर अप्लाई करके 20 मिनट तक रहने दें.उसके बाद ठन्डे पानी से धो कर साफ़ कर लें.एक हफ्ते में ही फर्क दिखने लगेगा.



3.ओटमील से बना मास्क है गुणकारी:
ओटमील न केवल आपके डेड स्किन के प्रॉब्लम को खत्म करता है बल्कि आपके चेहरे को ऐक्सफौलिएट भी करता है.ओटमील आपके चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को निकाल कर स्किन के पोर्स को खोल देता है,जिससे आसानी से ऑक्सीजन स्किन के अंदर प्रवेश कर पता है.दही,शहद,निम्बू का रस और ओटमील मिला कर पतला पेस्ट बना लें और अप्लाई करने के 20 मिनट बाद ठन्डे पानी से इसे धो लें.उत्तम और जल्दी परिणाम पाने के लिए इसे एक सप्ताह में 3 से 4 बार दोहराएं. 

Comments

Popular posts from this blog

इस #गणतन्त्र_दिवस पर #जय_श्री_राम के नारों से गुंजेगा #राजपथ!

माफियाओं को CM शिवराज ने हड़काया !