THREAT OF CYCLONE 'NISARG' IN MAHARASTRA AND GUJRAT


महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात 'निसर्ग' का खतरा....




NISHA KASHYUP,

01 JUNE,2020






बीते दिनों पूर्वी भारत बंगाल और उड़ीसा में भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान ने सबकुछ तहस-नहस और बर्बाद कर दिया| ना जाने कितने ही लोगों ने अपना आशियाना और अपनों को खोया है|अम्फान से छतिग्रस्त हुए इलाकों का दौरा पीएम द्वारा किया गया था और वहां के लोगों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक मदद का भी ऐलान किया गयाअभी के समय में समुद्री लहरें अपने उफान पर हैं, बदलते मौसम और तापमान के कारण समुद्रों में हलचल हो रही है और काफी बदलाव भी देखे जा रहे हैं।समुद्रों में उठ रहे लहरों और उन में हो रही उथल-पुथल के कारण देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं भी चल रही है कई मर्तबा भूकंप के झटके भी महसूस किए जा रहे हैं




कुछ ही समय पहले भारतीय मौसम विभाग के द्वारा यह सूचना जारी की गई कि 2 से 3 जून को निसर्ग चक्रवात का खतरा मुंबई और गुजरात पर मंडराएगा| निसर्ग चक्रवात के खतरे को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र-गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने ठोस कदम उठाते हुए तटों पर सुरक्षाबलों की तैनात कर दिया है| महाराष्ट्र और गुजरात के उन इलाकों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है,जो इलाके निसर्ग के चपेट में सकते हैं,जिनमें शामिल है महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात।निसर्ग का इन जगहों के तटों से टकराने की संभावनाएं भी जताई जा रही है| इन्हीं सभी खतरों और आपदाओं को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बातचीत की और इस खतरे से सामना करने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा भी लिया|गृह मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र की ओर से मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे|



दूसरी और दोनों राज्यों के सरकार द्वारा समुद्री तटों पर चक्रवात निसर्ग को नजर में रखते हुए NDRF की टीमों को तैनात कर दिया गया है| NDRF की 3 टीमों को मुंबई में तैनात किया गया है,दो टीमों को पालघर में और एक-एक टीम की तैनाती की तैयारी थाने,रायगढ़,रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में सुरक्षा के लिए किया गया है
निसर्ग चक्रवात से बढ़ते संकट की आशंकाओं पर विशेष ध्यान देते हुए गुजरात सरकार ने भावनगर और अमराली सहित समुद्र से सटे तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है| इन स्थानों की सुरक्षा के लिए विजय रुपाणी के आदेशानुसार 10 NDRF और पांच SDRF टीमों को तैनात किया गया है|



आईएमडी के उप महानिदेशक आनंद कुमार के मुताबिक-अरब सागर में निम्न दबाव बनने के कारण आने वाले 24 घंटों में आसपास के क्षेत्रों में चक्रवात की स्थिति उत्पन्न हो सकती है| यह भी कयास लगाए गए हैं कि 3 जून की शाम या रात तक निसर्ग का प्रभाव गुजरात के तटों पर अत्यधिक रहेगा| सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि 4 जून तक मछुआरे तटों पर नहीं जा सकते|

Comments

Popular posts from this blog

इस #गणतन्त्र_दिवस पर #जय_श्री_राम के नारों से गुंजेगा #राजपथ!

माफियाओं को CM शिवराज ने हड़काया !