AIRWAY UPDATES

सोमवार को नई गाइडलाइन के साथ दिल्ली से उड़ेगी पहली फ्लाइट...... 


निशा कश्यप, 
24 मई, 2020


केंद्र सरकार द्वारा रेलयात्रा शुरू करने के बाद अब हवाई यात्रा पर भी विचार किया जा रहा है.इस बात की जानकारी देते हुए दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट सोमवार के सुबह 4:30 बजे उड़ेगी.पहली उड़ान में आगमन और प्रस्थान करने वाले यात्राओं की संख्या 20-20 हज़ार है.एक दिन कुल 190 हवाई जहाज़ का आगमन होगा और 190 हवाई जहह प्रस्थान भी करेंगी.




यात्रियों को इस बात की भी जानकारी दे दी गई है किकि एक कागज पर पीएनआर नंबर लिख कर रखना होगा और अपने सामान पर भी अपना नाम लिखना होगा| विजय कुमार जयपुरिया ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को तीन श्रेणी में बाटा गया है लो रिस्क मिडियम रिस्क और हाई रिस्क|DIAL के सीईओ द्वारा यह भी सूचना दी गई है कि यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होने की भी जरूरत नहीं है| कोई यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए यात्री का तापमान और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म ही काफी है जिसके तर्ज पर पीपीई किट दी जाएगी| केंद्र सरकार के निर्देश में कई गाइडलाइंस भी जारी की गई है|



1.एयरपोर्ट पर फ्लाइट के समय से 2 घंटे पहले ही पहुंचना होगा|
2.सभी को आरोग्य सेतु एप रखने की आवश्यकता नहीं है|
3.एयरपोर्ट उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिसकी फ्लाइट 4 घंटे के बाद होगी|
4.केंद्र सरकार के कड़े निर्देशानुसार हर किसी को मास्क और क्लब पहनना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिग को भी बरकरार रखना होगा|
5.एयरपोर्ट या विमान पर तैनात कर्मचारी भी पहने रहेंगे पीपीई किट|
6.फ्लाइट के अंदर भी बरतें बेहद सतर्कता|

Comments

Popular posts from this blog

इस #गणतन्त्र_दिवस पर #जय_श्री_राम के नारों से गुंजेगा #राजपथ!

माफियाओं को CM शिवराज ने हड़काया !