TERRORIST ENCOUNTER AT KULGAM
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो आतंकी ढेर...
निशा कश्यप,
26 मई,2020
कोई भी त्यौहार किसी समुदाय में बटा हुआ नहीं है, बल्कि एक जरिया है,जिससे हम ऊपर बैठे खुदा को,भगवान को याद करते हैं,खुशियां बांट कर, अमन और चैन फैला कर और अगर ऐसे पवित्र और पाख़ दिन भी ऐसी घटना हो जाए जो हमारे बीच के अमन को भंग कर दे तो इससे बड़ी शर्मिंदगी की बात नहीं होगी|
ऐसा माना जाता है कि आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता,वह किसी के नहीं होते,शायद इसीलिए उन्हें किसी बात का खौफ़ भी नहीं होता या यूं कहें कि वह इंसान ही नहीं होते,यह बात कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा|
जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई| ईद के पाख़ मौके पर पूरे देशवासी को इस खबर के जरिए बड़ा तोहफा दिया गया है|दरअसल मीरवानी होरप्पा इलाके में आतंकियों के छुपने की खबर सुरक्षाबलों को मिली थी,जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पूरे जगह में घेराबंदी कर दी गई|इसी दौरान उस पूरे इलाके की जांच शुरू हुई,इसी बीच आतंकियों से आमना सामना भी हुआ|आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अपने बचाव में अंधाधुंध गोलियां बरसाई| इसी का पलटवार जवाब देते हुए हमारे देश के जवानों ने मोर्चा संभाला और दो आतंकियों को मार गिराया| फायरिंग अब भी जारी है|
इस पूरे जंग को अंजाम दे रही है सेना की 34 आरआर,सीआरपीएफ और कुलगाम की पुलिस| पूरी घटना को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया ताकि कोई अफवाह या गलत खबर जनता तक ना पहुंचे|
Comments
Post a Comment