2nd CABINET MEETING OF MODI'S SECOND TERM GOVERNMENT
कार्यकाल के दूसरे कैबिनेट की बैठक में दो अध्यादेशों को मिली मंजूरी....
NISHA KASHYUP,
03 JUNE,2020
मोदी सरकार के 2 साल के कार्यकाल को कुछ दिन बीत गए हैं| अब तक 2 कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया जा चुका है| सोमवार को पहले कैबिनेट की बैठक में MSME और किसानों को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई और फैसले भी लिए गए| बुधवार को दूसरे कैबिनेट मीटिंग को आयोजित किया गया,जिसमें पीएम द्वारा दो महत्वपूर्ण अध्यादेशों को मंजूरी मिली| इस बैठक में कई वरिष्ठ नेता सम्मिलित थे और यह बैठक घंटों तक चली|
द्वितीय कैबिनेट बैठक में आवश्यक वस्तु अधिनियम,APAC अधिनियम में संशोधन की अनुमति दे दी गई है| इन अधिनियमों के अंतर्गत किसानों को स्वतंत्र रूप से अपने फसल को किसी भी राज्य या अपनी मर्जी की मंडी में सीधे बेचने की मंजूरी दे दी गई है| इस अधिनियम को 'एक देश,एक बाजार' का नाम दिया गया है| इसके अतिरिक्त इसी बैठक में कृषि उत्पादनों के भंडारों की सीमा को खत्म करने का फैसला भी लिया गया,केवल अत्यधिक आवश्यक स्थिति में ही ऐसा किया जा सकता है| इनका ऐलान दो लाख करोड़ के पैकेज में हुआ है|
Comments
Post a Comment