2nd CABINET MEETING OF MODI'S SECOND TERM GOVERNMENT

कार्यकाल के दूसरे कैबिनेट की बैठक में दो अध्यादेशों को मिली मंजूरी....


NISHA KASHYUP,
03 JUNE,2020


कोरोना वायरस के वार से पूरा देश परेशान है,इस वैश्विक महामारी ने लाखों लोगों को अपने चपेट में ले लिया है।देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आसमान छू रहा है,ऐसे में अनलॉक-1 को जारी करके इसके तहत कई तरह की रियायत दी गई है| इस महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को डगमगा कर रख दिया है।कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉ5 बरकरार  रखना पड़ा था,जिसका अत्यधिक असर भारतीय बाजार और अर्थव्यवस्था पर पड़ा बड़ी कंपनियों ने तो फिर भी अपनी परिस्थिति सामान्य कर ली,परंतु हमारे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में शामिल- किसान,श्रमिक और मजदूरों ने अपने रोजगार खो दिए हैं| इन्हीं वर्गों पर विशेष ध्यान देते हुए केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाओं की पद्धति शुरू करने पर विचार विमर्श किए जा रहे हैं|



मोदी सरकार के 2 साल के कार्यकाल को कुछ दिन बीत गए हैं| अब तक 2 कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया जा चुका है| सोमवार को पहले कैबिनेट की बैठक में MSME और किसानों को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई और फैसले भी लिए गए| बुधवार को दूसरे कैबिनेट मीटिंग को आयोजित किया गया,जिसमें पीएम द्वारा दो महत्वपूर्ण अध्यादेशों को मंजूरी मिली| इस बैठक में कई वरिष्ठ नेता सम्मिलित थे और यह बैठक घंटों तक चली



द्वितीय कैबिनेट बैठक में आवश्यक वस्तु अधिनियम,APAC अधिनियम में संशोधन की अनुमति दे दी गई है| इन अधिनियमों के अंतर्गत किसानों को स्वतंत्र रूप से अपने फसल को किसी भी राज्य या अपनी मर्जी की मंडी में सीधे बेचने की मंजूरी दे दी गई है| इस अधिनियम को 'एक देश,एक बाजार' का नाम दिया गया है| इसके अतिरिक्त इसी बैठक में कृषि उत्पादनों के भंडारों की सीमा को खत्म करने का फैसला भी लिया गया,केवल अत्यधिक आवश्यक स्थिति में ही ऐसा किया जा सकता है| इनका ऐलान दो लाख करोड़ के पैकेज में हुआ है|

Comments

Popular posts from this blog

इस #गणतन्त्र_दिवस पर #जय_श्री_राम के नारों से गुंजेगा #राजपथ!

माफियाओं को CM शिवराज ने हड़काया !