BJP LEADER RAINED SLIPPERS AND SLAPS ON SECRETARY OF MARKET COMMITTEE

चप्पल और थप्पड़ बरसाते नजर आई,भाजपा नेता सोनाली फोगाट....


NISHA KASHYUP,
06 JUNE,2020



अक्सर इस बात का उदाहरण दिया जाता है कि,ताली एक हाथ से नहीं बजती और यह सही भी है| बीते दिनों इस खबर ने कई न्यूज़ प्लेटफार्म पर अपनी जगह बनाई की-एक महिला MLA ने किसी कर्मचारी पर चप्पल और थप्पड़ बरसाए. दरअसल हरियाणा के हिसार जिले में मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी पर चप्पल और थप्पड़ चलाते नजर आई भाजपाई नेता सोनाली फोगाट.सोनाली फोगाट एक नेता के साथ-साथ टिक टॉक स्टार भी है|


सोनाली फोगाट अपने क्षेत्र आदमपुर के किसानों की समस्या के सिलसिले में बात करने के लिए अनाज मंडी गई थी,जहां कर्मचारियों द्वारा मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी  सुल्तान सिंह को भी बुलाया गया था| इस सारी घटना के बाद वीडियो सभी जगह वायरल हो गया,जिसकी सफाई देते हुए सोनाली फोगाट का कहना है कि-सुल्तान सिंह ने अपशब्द का इस्तेमाल किया,गालियों से बात की और दुर्व्यवहार भी किया,जिसके बाद सोनाली ने पुलिस कर्मचारियों के सामने थप्पड़ और चप्पल से सुल्तान सिंह की पिटाई कर दी|


दूसरी और सुल्तान सिंह का कहना है कि-'मैं तो बस वही नोट कर रहा था,जो बहन जी बोल रही थी'.इसके बाद सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी के खिलाफ केस दर्ज किया और यहां तक कि हिसार में सोनाली फोगाट के खिलाफ भी केस दर्ज की गई है|


इस मुद्दे को सियासी हथियार बनाकर कांग्रेस सरकार ने मनोहर लाल खट्टर की सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर कई तीखे सवालों के तीर छोड़े और अपनी ट्वीट के जरिए सत्ताधारी सरकार पर वार भी किया|


Comments

Popular posts from this blog

इस #गणतन्त्र_दिवस पर #जय_श्री_राम के नारों से गुंजेगा #राजपथ!

माफियाओं को CM शिवराज ने हड़काया !