AMIT SHAH ANNOUNCED THE NAME OF CM CANDIDATE FROM NDA
बिहार जनसंवाद रैली में एनडीए से सीएम कैंडिडेट की घोषणा के बाद एनडीए में मची खलबली!
NISHA KASHYUP,
07 JUNE,2020
वर्तमान गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वर्चुअल रैली,'बिहार जनसंवाद' को संबोधित किया| इस जन संवाद के दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया गया|दिल्ली से आयोजित पहले वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने वक्रद्रष्टा(विपक्ष) राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडीी) पर निशाना साधते हुए,तीखे टिप्पणियों से वार किया|केन्द्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह ने बिहार में वर्चुअल रैली कर चुनावी शंखनाद कर दिया. मंच से उन्होंने बिहार में विकास होने की बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास कर रहा है. और 2020 का चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.वर्चुअल रैली के मंच से अमित शाह ने साफ कर दिया कि नीतीश कुमार के नाम पर किसी प्रकार का NDA में संशय नहीं है.
दरअसल आरजेडी ने भी रैली का आयोजन ठीक अमित शाह की रैली के पहले,थाली बजाकर शाह की रैली का विरोध किया,जिस पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि-'मेरे संवाद से पहले कुछ लोगों ने ताली बजाकर रैली का स्वागत किया है,देर से ही सही मगर मोदी जी के अपील को स्वीकृत तो किया| अगर विपक्षी लोग इससे भी राजनीतिक प्रोपेगेंडा समझते हैं तो उन्हें किसने रोका है,दिल्ली में बैठकर मौज करने की बजाय दिल्ली से पटना और दरभंगा तक की जनता को एकजुट करने के लिए एक वर्चुअल रैली ही आयोजित कर लेेते'| उन्होंने यह भी बताया कि यह रैली जनता को इस महामारी के खिलाफ जंग में जोड़ने और हौसले को बुलंद करने के लिए है,ना कि किसी राजनीतिक दल के गुणगान के लिए|
अपने संबोधन की शुरुआत में बिहार के स्वर्णिम इतिहास और गौरव को व्यक्त करते हुए बिहार की जनता के मनोबल और साहस को बढ़ावा दिया| उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की भूमि ने सदैव भारत को अपने नेतृत्व में मार्गदर्शिित किया है| जहां महान मगध साम्राज्य की नींव स्थापित की गई,उसी बिहार ने पहली बार दुनिया को लोकतंत्र का आभास कराया| दरअसल गृह मंत्री ने बताया कि आजादी के बाद जब कांग्रेस पार्टी की नेता श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल को लागू कर लोकतंत्र के अस्तित्व को मिटाने का प्रयास किया था,उस समय में बिहार की जनता ने ही जेपी आंदोलन के जरिए दोबारा से लोकतंत्र को प्रतिस्थापित किया था| संबोधन के दौरान उन्होंने यह भी इंगित किया कि इस रैली का चुनाव से कोई संबंध नहीं है।लोकतंत्र में भरोसा रखने वाली सरकार है-भाजपा|
गृह मंत्री ने पिछले 6 सालों में मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों और योजनाओं को वर्णित करते हुए उनकी व्याख्या की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 से 2019 तक करोड़ों गरीबों के जीवन को तमाम योजनाओं के अंतर्गत तमस से प्रकाश की ओर ले जाने का प्रयास किया है,जिसका अत्यधिक फायदा पूर्वी भारतीयों को हुआ है| अब तक के कार्यकाल में मोदी सरकार ने आवास,बिजली,बैंक खाते,शौचालय,गैस सिलेंडर,स्वास्थ्य सेवाएं इत्यादि योजनाओं के तहत जनता को लाभान्वित किया है| इसी रैली में अमित शाह ने राष्ट्रीय विपक्षी दल कांग्रेस पर भी अपने शब्दों से हमला किया।उन्होंने सभी को आश्वासित किया कि बीजेपी की सरकार गरीबों की सरकार है|
Comments
Post a Comment