SPORTS NEWS
लॉकडाउन 4.0 में स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमती......
निशा कश्यप,
18 मई,2020
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश सम्पूर्ण लॉकडाउन का शिकार है.कोरोना से देश में बढ़ते समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.गृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन्स जारी की गयी है,जिसमे इस बात की जानकारी दी गयी है की लॉकडाउन 4.0 में किसे रियायत मिलेगी और क्या आगे भी बंद रहेगा.
नई गाइडलाइन्स के मुताबिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और स्टेडियम को खोलने का आदेश दे दिया गया है,परन्तु इन स्टेडियम्स में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है.यह मुद्दा सबसे अहम है की क्या टी-20 क्रिकेट लीग (आईपीएल) के रास्ते की रुकावटें खत्म हुई या नहीं,क्या बगैर दर्शक के ही आईपीएल कराया जायेगा?
अब तक के सुचना के मुताबिक,स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को सिर्फ अभ्यास के लिए ही खोला गया है.दरसल 13वें आईपीएल सीजन को फिलहाल वैश्विक महामारी के कारण BCCI ने अनिश्चित काल तक स्थगित कर दिया है,बोर्ड के तरफ से नए शेड्यूल पर काम किया जा रहा है.अगर आईपीएल 2020 को रद्द किया जायेगा तो इस परिस्थिति में 4,000 करोड़ के नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है.बोर्ड के सदस्यों ने कहा- 'आईसीसी को थोड़ी वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,लेकिन यह थोड़े समय की समस्या है.अगर टूर्नामेंट 2022 में होता है,तो उसे कोई खास घाटा नहीं होगा.'अगर टी -20 वर्ल्ड कप को टाल दिया जाये तो आईपीएल का आयोजन संभव हो पायेगा और यदि तब तक इस वायरस पर कोई रोकथाम हो पता है तो,टी -20 टूर्नामेंट करवाया जा सकेगा,फिलहाल इसे अज्ञात समय तक के लिए निलंबित रखा गया है.
निशा कश्यप,
18 मई,2020
नई गाइडलाइन्स के मुताबिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और स्टेडियम को खोलने का आदेश दे दिया गया है,परन्तु इन स्टेडियम्स में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है.यह मुद्दा सबसे अहम है की क्या टी-20 क्रिकेट लीग (आईपीएल) के रास्ते की रुकावटें खत्म हुई या नहीं,क्या बगैर दर्शक के ही आईपीएल कराया जायेगा?
अब तक के सुचना के मुताबिक,स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को सिर्फ अभ्यास के लिए ही खोला गया है.दरसल 13वें आईपीएल सीजन को फिलहाल वैश्विक महामारी के कारण BCCI ने अनिश्चित काल तक स्थगित कर दिया है,बोर्ड के तरफ से नए शेड्यूल पर काम किया जा रहा है.अगर आईपीएल 2020 को रद्द किया जायेगा तो इस परिस्थिति में 4,000 करोड़ के नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है.बोर्ड के सदस्यों ने कहा- 'आईसीसी को थोड़ी वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,लेकिन यह थोड़े समय की समस्या है.अगर टूर्नामेंट 2022 में होता है,तो उसे कोई खास घाटा नहीं होगा.'अगर टी -20 वर्ल्ड कप को टाल दिया जाये तो आईपीएल का आयोजन संभव हो पायेगा और यदि तब तक इस वायरस पर कोई रोकथाम हो पता है तो,टी -20 टूर्नामेंट करवाया जा सकेगा,फिलहाल इसे अज्ञात समय तक के लिए निलंबित रखा गया है.
Comments
Post a Comment