SPORTS NEWS
सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर युवराज सिंह ने क्यूँ कहा-' मर गए '.....
निशा कश्यप
17 मई,2020
कोरोना वायरस से खेल जगत पर भी काफी असर पड़ा| जिसके कारण सभी मैचों को रद्द कर दिया गया| लॉकडाउन के दौरान मैच कराना सरकार के नियमों के पालन का विरोध करना होता इसलिए बीसीसीआई के चीफ से इस मसले पर विचार-विमर्श करके सारे मैचों को स्थगित कर दिया गया| ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और कई अजीब हरकतें करते सोशल मीडिया के वीडियोज़ में दिख रहे हैं| अपने खाली समय में भी कोई करतब दिखाने में किस से पीछे नहीं है|
दरअसल 2 दिन पहले युवराज सिंह ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह बल्ले के किनारे से गेंद को उछालते दिख रहे थे| उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर,हिटमैन रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को चैलेंज देते हुए सेम टास्क पूरा करने को कहा|
इसी चैलेंज को पूरा करके युवराज सिंह को जवाब देते हुए सचिन तेंदुलकर ने भी अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की जिसमें सचिन सेम टास्क अपने आंखों पर काले रंग की पट्टी बांधकर करते नजर आए| उन्होंने कैप्शन में लिखा-"यूवी तूने बहुत इजी ऑप्शन दिया था।मैं तुझे थोड़ा डिफिकल्ट टास्क दे रहा हूं|तुझे नॉमिनेट कर रहा हूं माय फ्रेंड| कम ऑन एंड डू इट फॉर मी.....|इसी चुनौतीपूर्ण जवाब ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह को दंग कर दिया है| जिसके बाद युवराज सिंह ने जवाब में सिर्फ इतना लिखा-'मर गए'...🤪🤪|
Comments
Post a Comment