CULTURAL / LOCAL / DEVOTIONAL NEWS
मौसम विभाग द्वारा आनेवाले 24 घंटों के लिए इन ज़िलों में हाई अलर्ट जारी.....
निशा कश्यप,
इस महामारी के दौरान मौसम के मार से भी कोई नहीं बच पा रहा,मौसम का भयंकर रूप भी पुरे उफान पर है.ऐसे में हमे पहले से ही सतर्क हो जाने की जरुरत है.अक्सर इन्ही महीनो में समुद्र में च्रक्रवात उठने की संभावनाएं होती है.बंगाल की खड़ी में उठने वाला चक्रवात अक्सर ख़बरों में रहता है.अम्फान नाम का चक्रवाती तूफ़ान बहुत ही तीव्र गति से भयंकर तूफ़ान में बदल कर बंगाल की खड़ी से होते हुए बढ़ रहा है.आनेवाले 24 घंटो को अत्यंत भीषण चक्रवर्ती तूफ़ान से खतरा है,और काफी छतिग्रस्त होने की भी आशंका है,इस बात की सूचना मौसम विभाग द्वारा दी गयी है.जिस कारण उसके आस-पास के क्षेत्र में तेज़ हवाओं के साथ,भारी बारिश भी हो सकती है और समुद्र की लहरें भी उठ सकती हैं.
इस बात की जानकारी मिलते ही ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आदेशानुसार कई जिलों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है,जिनमें जाजपुर, भद्रक,बालासोर,मयूरभंज,गंजम,जगतसिंहपुर,गजपति,नयागढ़,कटक,केंद्रपाड़ा,खुर्दा शामिल हैं.दूसरी ओर अम्फान का खतरा तमिलनाडु पर भी नज़र आ रहा है.काफी तेज़ रफ़्तार में चल रहे हवा के कारण सैंकड़ों पेड़ गिर गए,और प्रकृति को बेहद नुकसान का भी सामना करना पड़ा.
विशेष राहत आयुक्त (SRC) पीके जेना के कथन के मुताबिक, 'इसके अलावा,हम चार तटीय जिलों जगतसिंहपुर,केंद्रपाड़ा,भद्रक और बालासोर पर करीबी नजर रख रहे हैं.'इस चक्रवाती तूफ़ान को मद्देनज़र रखते हुए करीब 11 लाख जन को सुरक्षित जगह पर पहुंचने के इन्तेज़ामात किये गए हैं.इसके अतिरिक्त चक्रवात के असर के कम होते ही बिजली,सड़कों को साफ़ करने,पानी की पूर्ति और राहत आयोजन शुरू करने के इंतज़ाम किये गए हैं.पश्चिम बंगाल में NDRF के 7 टीमों की तैनाती सुरक्षा विशेष के लिए की गयी है.इसके अतिरिक्त NDRF की 7 टीम ओडिशा के पुरी,जगतसिंहपुर,केंद्रपाड़ा,जाजपुर,भद्रक, बालासोर और मयूरभंज जिले में भी तैनाती की गई है.
RED ALERT ISSUED DUE TO RISING TEMPERATURE
THREAT OF CYCLONE 'NISARG' IN MAHARASTRA AND GUJRAT
RED ALERT ISSUED DUE TO RISING TEMPERATURE
THREAT OF CYCLONE 'NISARG' IN MAHARASTRA AND GUJRAT
Comments
Post a Comment